दीपावली पर्व को शांति, सुरक्षा और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक श्री अंकित जायसवाल द्वारा सम्पूर्ण जिलें में व्यापक सुरक्षा व्यवस्था लागू की गई है। एस.पी. श्री अंकित जायसवाल द्वारा त्यौहारों को लेकर की गई बैठक के दौरान सभी थाना प्रभारियों एवं चौकी प्र्रभारियों को अपने अपने क्षेत्रों में सुरक्षा, कानून-व्यवस्था एवं यातायात प्रबंधन को सशक्त और प्रभावी बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं। दिनांक 18.10.2025 को एस.पी. श्री अंकित जायसवाल द्वारा दीपावली पर्व को दृष्टिगत् रखते हुए शहर के मुख्य बाजारों में सुरक्षा व्यवस्था हेतु लगाये गये पुलिस बल की ब्रिफिंग की जाकर पुलिसकर्मियों को त्यौहारों के दौरान मुस्तैदी से ड्यूटी करने एवं आमजन से सद्व्यवहार करने संबंधी निर्देश दिये गये। पुलिस बल की ब्रिफिंग पश्चात एस.पी. श्री अंकित जायसवाल द्वारा नीमच शहर के मुख्य बाजार सहित क्रमांक-2 स्कुल मैदान में लगे फटाखा मार्केट का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान एस.पी. श्री जायसवाल द्वारा त्यौहारों के दौरान ट्राफिक डायवर्शन, पुलिस बल ने प्रमुख बाजारों, धार्मिक स्थलों और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर पुलिस बल की तैनाती, फटाखा विक्रेताओं को सुरक्षा मानकों का पूर्ण रूप से पालन करने, फटाखा दुकानों पर आग से सुरक्षा हेतु उपायों को सुनिश्चित करने, शहरी क्षेत्र में भीड़भाड़ वाले इलाकों और बाजारों में वाहनों की एंट्री पर अस्थायी प्रतिबंध लगाने, पैदल आवागमन को सुचारु रखने के लिए ट्रैफिक डायवर्जन और पार्किंग व्यवस्था सुनिश्चित करने संबंधी निर्देश दिये गये।
इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नवल सिंह सिसोदिया, नगर पुलिस अधीक्षक सुश्री किरण चौहान, रक्षित निरीक्षक श्री विक्रम सिंह भदौरिया, थाना प्रभारी नीमच केंट निरीक्षक विरेन्द्र झा, थाना प्रभारी यातायात निरीक्षक अमित सारस्वत, निरीक्षक सौरभ शर्मा, निरीक्षक आर.एस.डांगी उपस्थित रहें।
नीमच पुलिस की अपील – नीमच पुलिस आमजन से अपील करती है कि दीपावली एवं आगामी पर्वो को शांति, सौहार्द और सुरक्षा के साथ मनाएँ, किसी भी संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु या गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम नीमच या नजदीकी पुलिस थानें पर देवे।













