दिनांक 15.03.2025 को टीचर कॉलोनी में दिन दहाडे़ अज्ञात चोर द्वारा की गई घर से लाखों रूपये के सोेने व चॉदी के आभुषण व नगदी ।
पुलिस अधीक्षक श्री अंकित जायसवाल द्वारा थाना प्रभारी नीमच केंट सहित सायबर सेल को चोरी की घटना को ट्रेस करने संबंधी दिये निर्देश।
दिन दहाडे़ हुई चोरी की घटना का खुलासा करने के लिये पुलिस टीम द्वारा ‘‘आपरेशन नीमच आई‘‘ के माध्यम से लगाये गये सीसीटीवी कैमरों की ली सहायता।
पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल एवं आसपास सहित मंदसौर तक के सीसीटीवी कैमरों को खंगालने के साथ ही किया तकनिकी विशलेषण।
सीसीटीवी कैमरों से प्राप्त सीसीटीवी फुटेज के आधार पर प्राप्त फोटो एवं वीडियों को आसपास के सभी जिलों में किया सर्कुलेट।
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर प्राप्त फोटो एवं वीडियों के आधार पर आरोपी के राजगढ़ जिलें से संबंधित होने की प्राप्त हुई सूचना।
पुलिस टीम द्वारा थाना प्रभारी छापीहेडा की सहायता से आरोपी को किया गिरफ्तार, चोरी किया गया मश्रुका जप्त।
आरोपी राजगढ़ जिलें से आकर नीमच मंदसौर सहित राजस्थान के जिलों में चोरी की वारदात करने के लिये करता था सुने घरो की रैकी, आरोपी द्वारा राजस्थान में भी चोरी की वारदात को दिया गया अंजाम, साथ ही आरोपी के आपराधिक गतिविधयों में लिप्त लोगो से है संबंध।
पुलिस अधीक्षक नीमच श्री अंकित जायसवाल के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीमच श्री नवलसिंह सिसौदिया व नगर पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक रंजन (भापुसे) के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी नीमच केंट निरीक्षक पुष्पा सिंह चौहान के नेतृत्व में पुलिस थाना नीमच केंट एवं सायबर सेल टीम द्वारा दिनांक 15.03.2025 को फरियादी रजनीश पिता सुनील सोनी, निवासी टीचर कॉलोनी नीमच के घर से लाखों रूपये के सोेने व चॉदी के आभुषण व नगदी चुराने की घटना का पर्दाफाश करते हुए 01 आरोपी को गिरफ्तार कर उससे 30 ग्राम सोना, 05 किलो 500 ग्राम चॉदी, नगदी 07 हजार रूपयें व घटना वक्त पहने कपडे व लोहे के सरिये को जप्त करने में सफलता प्राप्त की गई है। चोरी की घटना का पर्दाफाश करने में पुलिस अधीक्षक राजगढ़ श्री आदित्य मिश्रा के निर्देशन में थाना प्रभारी छापीहेडा निरीक्षक सुनील केवट का विशेष योगदान रहा है।
घटना का संक्षिप्त विवरण – दिनांक 15.03.2025 को फरियादी रजनीश पिता सुनील सोनी, निवासी टीचर कॉलोनी नीमच द्वारा रिपोर्ट की गयी थी कि दिनांक 10.03.2025 को रोजाना की तरह वह अपनी दुकान पर गया था व उसकी माता घर पर अकेली थी। उक्त दिनांक को दोपहर 03 बजे लगभग जब उसकी माता घर पर ताला लगाकर पुजा करने मंदिर गई थी जो शाम 06 बजे करीब वापस घर पर आई तो देखा घर का ताला टूटा होकर घर की अलमारी में रखे सोने चांदी के आभुषण व नगदी नही थे। बाद मेरी माता ने उकत घटना मुझे फोन कर बताई थी। जो उक्त सूचना पर थाना हाजा पर अपराध क्र 147/2025 धारा – 331(3), 305(ए) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया था।
अपराध की गंभीरता को देखते हुए श्रीमान पुलिस अधीक्षक श्री अंकित जायसवाल के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नवल सिंह सिसौदिया एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक रंजन के मार्गदर्शन मे एक टीम गठित की गयी जिस पर से थाना प्रभारी नीमचकेंट निरीक्षक पुष्पासिंह चौहान के नेतृत्व में थाना नीमच केंट एवं सायबर सेल की टीम द्वारा ‘‘आपरेशन नीमच आई‘‘ के माध्यम से लगाये गये सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से घटना स्थल एवं उसके आसपास सहित बस स्टेंण्ड़ नीमच से लेकर मंदसौर तक के सीसीटीवी कैमरों को देखा गया, साथ ही तकनिकी विशलेषण भी किया गया। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर प्राप्त फोटो एवं वीडियों को आसपास के सभी जिलों में किया सर्कुलेट किया जाने पर चोरी की वारदात में राजगढ़ के आरोपी होने की पुष्टि होने पर प्रकरण में पुलिस टीम द्वारा आरोपी राधेश्याम पिता मांगीलाल तंवर, उम्र 50 साल, निवासी छापीहेडा जिला राजगढ मध्यप्रदेश को पकड़ा जाकर आरोपी से गहन पुछताछ करते उक्त आरोपी द्वारा अपना जुर्म स्वीकार किया गया बाद आरोपी को गिर. किया जाकर आरोपी कि निशादेही से चोरी किये सोना वजनी 30 ग्राम, चॉदी 05 किलो 500 ग्राम, नगदी 07 हजार रूपये, घटना में प्रयुक्त लोहे का सरिया व आरोपी द्वारा घटना वक्त पहनें कपडंे जप्त किये गयें।
गिरफ्तार आरोपी- 1. राधेश्याम पिता मांगीलाल तंवर, उम्र 50 साल, निवासी छापीहेडा जिला राजगढ (मध्यप्रदेश)
जप्त मश्रुका-01.सोना वजनी 30 ग्राम, 02.चॉदी वजनी 05 किलो 500 ग्राम, 03.एक लोहे का सरिया 04.घटना वक्त पहने कपडंे।
सराहनीय कार्य -उक्त सराहनीय कार्यवाही में थाना प्रभारी नीमच केंट निरीक्षक पुष्पा सिंह चौहान, थाना प्रभारी छापीहेडा निरीक्षक सुनील केवट, सायबर सेल नीमच टीम व थाना नीमचकंेट की टीम का विशेष सराहनीय योगदान रहा।