सराहनीय कार्य -रेलवे स्टेशन के सामने से इंदौर निवासी संगीता वर्मा का बैग जिसमें कपड़े के साथ ₹7200 नगद एवं दस्तावेज रखे हुए थे कहीं गुम हो गया था थाना बघाना पर पदस्थ आरक्षक ब्रह्मानंद भाटी द्वारा सूझबूझ एवं ईमानदारी का परिचय देते हुए संगीता वर्मा के बैग की तलाश कर वापस किया गया।