जिला नीमच में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय, अति. पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में “सड़क सुरक्षा पखवाडा एवं यातायात सप्ताह विशेष जागरूकता अभियान” के अंतर्गत पुलिस द्वारा यातायात सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है ।
सप्ताह में यातायात विभाग द्वारा आमजन की जागरूकता हेतु विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं। इसी कड़ी में आयोजन के आज अंतिम दिवस नीमच यातायात प्रभारी सूबेदार सुश्री सोनू बडगूजर के नेतृत्व में लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से विधायक महोदय श्री दिलीप सिंह परिहार, जिला कलेक्टर महोदय, पुलिस अधीक्षक महोदय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय नीमच की उपस्थित में आज दिनांक 17.01.2024 को शहर के प्रमुख मार्ग टैगोर मार्ग पर यमराज की वेश-भूषा धरे यमराज द्वारा लोगों को यातायात का नियमों के पालन करने की अपील की गई, जिसमें यमराज द्वारा बिना हेलमेट लगाए वाहन चालकों को समझाइश देते हुए चेतावनी भी दी गई कि हेलमेट नही पहनने पर आप पुलिस से बच सकते है मुझसे नही ।
स्कुल के छात्रो को यातायात वोलियंटर बनाकर शहर के चौपड़ा चौराहा पाइंट पर यातायात पुलिस के साथ कदम मिलाकर यातायात संचालित करवाया गया व आम जनो को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया। छात्रो द्ववारा वाहन चालको को सीट बेल्ट एवं हेलमेट लगाने एवं यातायात नियमों के पालन करने हेतु वाहन चालको से अपील की गई।
नोटः- यातायात पुलिस आम जनता से अपील करती है कि चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट व दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का उपयोग अनिवार्य रूप से करें, व यातायात नियमो का पालन करते हुए वाहन चलाये व अनावश्यक परेशानी से बचे।