श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय, श्री अंकित जायसवाल के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री नवलसिंह सिसोदिया एवं नपुअ महोदय के मार्गदशन मंे स्थाई, गिरफ्तारी व फरारी वारंटीयों की गिरफ्तारी हेतू चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस टीम द्वारा 1450 लीटर अवैध स्प्रीट शराब प्रकरण में वर्ष 2020 से फरार वारंटी को गिरफ्तार करने में महत्वपुर्ण सफलता प्राप्त की है।
पुलिस थाना जीरन पर दिनांक 10.03.2020 को पिकअप वाहन से आरोपी रविदास बैरागी के कब्जे से 1450 लीटर अवैध स्प्रीट शराब जप्त कर आरोपीयो के विरूद्व अपराध क्रं.़ 87/2020 34(2) आबकारी अधिनियम का पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया था। उक्त प्रकरण में आरोपी रघुराज सिंह पिता घनश्याम सिंह राजपूत उम्र 44 निवासी कुलथाना जिला प्रतापगढ राजस्थान घटना दिनांक से ही फरार था, जिसे पुलिस टीम द्वारा दिनांक 21.03.25 को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया जा रहा है
गिरफ्तार आरोपी – रघुराज सिंह पिता घनश्याम सिंह राजपूत उम्र 44 निवासी कुलथाना जिला प्रतापगढ राजस्थान
सरहानीय भूमिका:- उक्त कार्यवाही मे निरीक्षक बी.एल. भांबर थाना प्रभारी जीरन एवं पुलिस टीम, वारंटियों की धरपकड़ हेतु निरीक्षक विरेन्द्र झा के नेतृत्व में गठित विशेष टीम तथा सायबर सेल नीमच टीम का सराहनीय योगदान रहा।