सायबर सेल नीमच की प्रभावी कार्यवाही वर्ष 2024 एवं फरवरी 2025 में प्राप्त शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही करते हुये सायबर सेल एवं माननीय न्यायालय के माध्यम कुल 17 लाख 50 हजार रूपये की राशि रिफंड, फ्राड एवं अवैध गतिविधियों में संलिप्त 90 मोबाईल नंबरो एवं 150 आईएमईआई नंबर को किया गया ब्लाक, 23 लाख रूपये के 130 मोबाईल गुम मोबाईल उनके वास्तविक धारकों किये गये वितरित
जिला पुलिस लाईन नीमच स्थित परेड ग्राउंड पर पुलिस अधीक्षक श्री अंकित जायसवाल द्वारा जनरल परेड का निरीक्षण
गौवंश तस्करो के विरूद्व नीमच पुलिस की प्रभावी कार्यवाही – अशोक लिलेण्ड ट्रक में क्रूरतापूर्वक भरकर ले जा रहे 16 बै-जुबान गौवंश को मुक्त कराकर 02 गौवंश तस्करों को किया गिरफ्तार, पुलिस चौकी नयागांव थाना जावद को मिली सफलता
दिनाक 04.02.24 को नीमच शहर के व्यस्ततम मार्ग पर हुए गोलीकांड का 20 हजार रूपयें का फरार ईनामी आरोपी अर्पित सिंहल उर्फ लक्की गिरफ्तार, फरारी के दौरान आरोपी की सहायता करने वाला आरोपी अंकित कुमावत भी गिरफ्तार, फरारी के दौरान प्रयुक्त आरोपी की फारच्यूनर वाहन जप्त