पुलिस अधीक्षक श्री सुरज कुमार वर्मा के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुन्दरसिंह कनेश एंव अनुविभागीय अधिकारी पुलिस जावद श्री रामतिलक मालवीय के मार्गदर्शन तथा थाना जावद निरीक्षक राजेश सिंह चैहान के नेतृत्व में पुलिस टीम जावद एवं सायबर सेल द्वारा दिनांक 17.10.2013 को ग्राम ढाणी थाना जावद से अपहृता हुए बालिका को गुजरात ,मोरवी जिला राजकोट से दस्तयाब करने सफलता प्राप्त की गई है।
घटना का संक्षिप्त विवरण – दिनांक 17.10.2013 को सूचनाकर्ता मोहनलाल पिता लालुराम बंजारा उम्र 25 साल निवासी ग्राम ढाणी थाना जावद द्वारा पुलिस थाना जावद पर उपस्थित हो कर रिपोर्ट की गई कि आज दिनांक को मेरी बहन माया बंजारा घर से बिना बताये घर से चली गई थी। किंतु घर वापस नही आई। भाई मोहन द्वारा थाना जावद पर रिपोर्ट दर्ज कराई गई । थाना जावद पर अपराध क्रमांक 352/2013 धारा 363 भादवि का पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया था।
प्रकरण की विवेचना वर्ष 2013 से लगातार कर अपहृता बालिका माया बंजारा की तलाश भारत के विभिन्न राज्यो में की गई थी। परन्तु बालिका का कोई पता नही चला था। बालिका की दस्तयाबी हेतु तकनिकी का उपयोग कर दस्तयाबी के प्रयास किये गये। अथक प्रयास करने पर तकनिकी साक्ष्यों के आधार पर पुलिस टीम को अपहृता बालिका के गुजरात ,मोरवी जिला राजकोट में होने की सूचना प्राप्त हुई। इस सूचना पर पुलिस टीम को गुजरात ,मोरवी जिला राजकोट भेजा गया । दिनांक 05.06.2022 को गुजरात ,मोरवी जिला राजकोट से दस्तयाब करने में सफलता प्राप्त हुई । बालिका को बरामद कर परिजनों के सुपूर्द किया गया।
अपहृता बालिका से घर से जाने के संबंध में पूछने पर बताया कि वह घर से बिना बताये जाना बताया । विगत 9 वर्षो में भीलवाडा व मोरवी में मजदुरी करना बताया ।
उल्लेखनीय भूमिका – उक्त महत्वपुर्ण सफलता में निरीक्षक राजेश सिंह चैहान, सउनि विरेन्द्र सिंह बिसेन ,म.आर.577 ममता चैहान एवं आर.136 लखन प्रताप (सायबर सेल) की अति-महत्वपूर्ण भुमिका रही।
पुलिस अधीक्षक महोदय नीमच द्वारा बालिका की बरामदगी हेतु पूर्व में ही ₹10000 के इनाम की घोषणा की गई थी।