श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय, जिला नीमच श्री सुरज कुमार वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय, श्री सुन्दरसिंह कनेश एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री फुलसिंह परस्ते महोदय के निर्देशन तथा थाना प्रभारी योगेन्द्र सिंह सिसोदिया व उ नि एस एस गोर के नेतृत्व मे अपराध.क्र 146 /23 धारा- 379 भादवि आरोपी – लवकुश पिता शिव लखनप्रसाद खरवार जाति यादव उम्र 18 साल नि गंगाजल मठ तहसील कंझाई जिला रोहतास सासाराम बिहार हाल मुकाम पारस नागोरी स्टोन नीमच का गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से विवो कम्पनी का Y 16 काले रंग का मोबाइलजप्त किया गया
घटना का विवरण
दिनांक 11.01.23 को रोजाना की तरह करीब 9.30 बजे फेक्ट्री गया था जहाँ मैने आफिस की टेबल पर विवो कम्पनी का Y 16 काले रंग का जिसका IMEI नम्बर 865905063111193 865905063111165 है तथा सिम 7974015668 लगी है को रख कर फेक्ट्री का काम देखने चला गया था थोड़ी देर बाद मैनें आकर देखा तो मेरा मोबाइल टेबल पर नहीं दिखा कोई अज्ञात व्यक्ति मेरा मोबाइल चुरा ले गया है जिस पर से सायबर सेल की मदद से व मुखबिर सुचना से आरोपी – लवकुश पिता शिव लखनप्रसाद खरवार जाति यादव उम्र 18 साल नि गंगाजल मठ तहसील कंझाई जिला रोहतास सासाराम बिहार हाल मुकाम पारस नागोरी से पूछताछ की गई आरोपी द्वारा जुर्म स्वीकार किया गया
जप्त मशरुका विवो कम्पनी का Y 16 काले रंग का कीमती 12.500
सराहनीय कार्य – स उ नि कैलाश कुमरे , प्र आर 55 आदित्य गौड़ प्र आर प्रदीप शिंदे सायबर सेल ,आर लक्की शुक्ला आरक्षक गणेश आर कुलदीप सिंह आर लखन प्रताप सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही