शहर के पिपली चौक पर नीमच जिला पुलिस अधीक्षक सुरज कुमार वर्मा के दिशानिर्देश पर चलायें जा रहे जनचेतना शिविर का बुधवार दोपहर आयोजन किया गया । समाज में बढ़ते अपराध की दर और संविधान में निहित इन अपराधों की रोकथाम के कानून विषय पर जनचेतना शिविर के माध्यम अजाक डीएसपी नीमच विमलेश उईके व अजाक थाना इंचार्ज अनिल मालवीय ने लोगों को सायबर ठगी , आनलाईन शोषण अपराध , महिलाओं के प्रति गंदी हरकतें , बलात्कार , दहेज, डोमेस्टिक वायलेंस , आत्महत्या के लिए उकसाना ,अपहरण ,मानव तस्करी ,बच्चा अपहरण ,अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार आदि को लेकर समाज में जागरूकता लाने तथा इन अपराधों में पुलिस की भूमिका को लेकर समझाईस दी गई। डीएसपी अजाक श्री उइके ने कहा कि अपराध किसी भी प्रकार का हो हर स्थिति मे समाज में विघटन और बिखराव पैदा करता है जिससे जिस समाज में हम जी रहे हैं उसमें असंतुलन की स्थिति पैदा होती हैं। बढ़ते अपराध और अपराधियों को लेकर सामुहिक चिंता का विषय है। थान प्रभारी श्री मालवीय ने कहा कि कोई कितना भी झुठ और फरेब करलें लेकिन वो कानून से बचता नही है एक दिन कानून के हाथ उसकी गिरेबान तक पहुंच ही जाते है। सावधान रहिए डरिये नही अपराध और अपराधियों का डटकर मुकाबला करें पुलिस हरकदम पर आपके साथ है। हालांकि जब अपराध घटीत हो जाता है तो फिर पुलिस अपना काम करती हैं। अपराधी को अंततः सलाखों के पिछे जाना ही पड़ता है। इसलिए अपराध से बचे। इस दौरान पुलिस चोकी सरवानिया प्रभारी आई. के तिवारी , अजाक थाना एएसआई ओपी यादव , गोपाल गूर्जर नीमच तथा सरवानिया पुलिस स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।