जिला नीमच के नीमच सिटी कस्बें में दिनांक 12.03.2023 को रंगपंचमी के अवसर पर निकलने वाली गैर को लेकर पुलिस अधीक्षक श्री सुरज कुमार वर्मा, ए.डी.एम. सुश्री नेहा मीणा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुन्दर सिंह कनेश द्वारा पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ रंगपंचमी गैर के मार्ग का निरीक्षण किया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुन्दर सिंह कनेश द्वारा पुलिस कन्ट्रोल रूम नीमच पर रंगपंचमी डयूटी पर लगने वाले पुलिस बल की ब्रिफिंग की जाकर पुलिस बल को मुस्तैदी से डयूटी करने के संबंध में निर्देश दिये गयें। रंगपंचमी के दौरान कस्बें में कानून व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए तथा शांति व्यवस्था एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाये रखने हेतु एस.पी. श्री सुरज कुमार वर्मा, ए.डी.एम. सुश्री नेहा मीणा, ए.एस.पी. श्री सुन्दर सिंह कनेश द्वारा पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों सहित पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च निकाला गया। इस दौरान नीमच सिटी क्षेत्र में ड्रोन के माध्यम से सर्चिंग करवाई गई। दिनांक 12.03.2023 को रंगपंचमी के त्यौहार को दृष्टिगत् रखते हुए संवेदनशील क्षेत्रों में ड्रोन कैमरों एवं सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से निगरानी रखी जा रही है।




