पुलिस अधीक्षक महोदय श्री सुरज कुमार वर्मा द्वारा दो दिन पुर्व अपहरण कर
लुट करने वाले प्रकरण में आरोपीयों की तत्काल गिरफ्तार करने हैतु
निर्देषित किया गया था जिसके तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय नीमच,
श्री एसएस कनेष व एसडीओपी महोदय मनासा सुश्री यषस्वी षिंदे के मार्गदर्शन
में थाना प्रभारी मनासा निरीक्षक श्री आरसी दांगी के नेतृत्व में थाना
मनासा पुलिस टीम द्वारा मण्डीगेट मनासा से हुए अपहरण व लुट के मामले में
चार आरोपीयों को गिरफ्तार कर किया न्यायालय पेष, माननीय न्यायालय द्वारा
तीन आरोपीयों को भेजा जेल व एक आरोपी का पीआर स्वीकृत किया।
संक्षिप्त विवरण – दिनांक 18.03.2023 को फरियादी जीतमल पिता सुरजमल
बंजारा उम्र 24 साल नि0 पोखरदा ने थाना उपस्थित होकर रिपोर्ट किया कि में
उपने बडे पापा सददा बंजारा के साथ कृषी मण्डी मनासा में गैंहु बेचने आया
था जो ग्राम किरपुरीया के 01 जीतमल पिता भग्गा बंजारा, 02 सददा पिता
मांगीलाल बंजारा, 03 लाबु पिता जीतमल बंजारा 04 पिन्टु पिता जीतमल बंजारा
नि0 किरपुरीया बडा के आंखो मे मिर्ची डालकर जबरदस्ती बोलेरो में डालकर ले
गये तथा टेक्टर ठिक कराने के 5000 रूपये ले लिये तथा मोबाईल निकाल लिया
रिपोर्ट से थाना मनासा पर अपराध क्रं 103/2023 धारा 365,394,34 भादवि का
पंजिबध्द कर विवेचना में लिया गया।
गिरफ्तारी हैतु टीम का गठन- उक्त आरोपीगणो की गिरफ्तारी हैतु टीम गठीत की
गयी जिसके द्वारा मुखबिर सूचना पर आरोपीगणो 01 जीतमल पिता भग्गा बंजारा
उम्र 45 साल 02 सददा उर्फ सददालाल पिता मांगीलाल उर्फ मांगु दायम बंजारा
उम्र 55 साल 03 लाबु उर्फ अर्जुन पिता जीतमल दायमा बंजारा उम्र 22 साल 04
पिन्टु पिता जीतमल दायमा बंजारा उम्र 20 साल नि0 किरपुरीया बडा को
गिरफ्तार किया जाकर आरोपीगणो के कब्जे से घटना में प्रयुक्त बोलेरो वाहन
व 5000 रू नगदी जप्त कर आरोपीगणो को माननीय न्यायालय पेष किया गया जो
माननीय न्यायालय द्वारा तीन आरोपीयों जीतमल, सददा, व पिन्टु को न्यायिक
हिरासत में तथा आरोपी साबु उर्फ अर्जुन का पुलिस रिमाण्ड पर भेजा गया।
गिरफ्तार आरोपी- 01 जीतमल पिता भग्गा बंजारा उम्र 45 साल नि0 किरपुरीया,
02 सददा उर्फ सददालाल पिता मांगीलाल उर्फ मांगु दायमा बंजारा उम्र 55 साल
03 पिन्टु पिता जीतमल दायमा बंजारा उम्र 20 साल नि0 किरपुरीया बडा
04 लाबु उर्फ अर्जुन पिता जीतमल दायमा बंजारा उम्र 22 साल नि0 किरपुरीया बडा
जप्त सामग्री – एक बोलेरो वाहन क्रं एमपी 44 सीए 7839 किमती 5 लाख
रूपये व 5000 रूपये नगदी।
सराहनीय कार्य- इस सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी मनासा व उनकी टीम
उनि0 भोपालसिंह सिसोदिया, सउनि0 दिवानसिंह, सउनि0 महैष गिरोटीया, प्रआर
विजय गुनेरा, प्रआर नरेन्द्र नागदा, आर निपुण शुक्ला, आर आर नैनसिंह, आर
विरम गायरी, सेनिक मोहनसिंह का सराहनीय योगदान रहा।