माननीय मुख्यमंत्री महोदय एवं माननीय पुलिस महानिदेशक महोदय मध्य प्रदेश द्वारा अवैध मादक पदार्थ के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत श्रीमान अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एवं पुलिस महानिरीक्षक महोदय उज्जैन झोन उज्जैन, श्रीमान उप पुलिस महानिरीक्षक रतलाम रेंज रतलाम व पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अंकित कुमार जायसवाल के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नवल सिंह सिसौदिया एवं अनुविभागीय अधिकारी श्रीमति शाबेरा अंसारी के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी कुकडेश्वर निरीक्षक भीम सिंह सिसोदिया के नेतृत्व मेँ थाना मनासा, रामपुरा एवं कुकडेश्वर टीम द्वारा मादक पदार्थो की खेती की ड्रोन द्वारा सर्चिंग के दौरान अवैध गांेजे की खेती का खुलासा कर कुकडेश्वर थाना क्षेत्र अंतर्गत पठार क्षेत्र के ग्राम श्योपुरिया चक्की वाला स्थित खेत से 3.25 क्विंटल अवेध मादक पदार्थ गांजे के करीबन 15 हजार छोटे बडे हरे पोधे जप्त करने में सफलता मिली है।
विगत् दिनों अपराध समीक्षा बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक महोदय नीमच द्वारा जिलें के सभी थाना प्रभारियों को थाना क्षेत्रों में अफीम, गांजा आदि मादक पदार्थो की अवैध खेती हेतु ड्रोन के माध्यम से सर्चिंग अभियान चलाया जाकर कार्यवाही हेतु निर्देश दिये गये थे।
घटना का संक्षिप्त विवरण-
दिनांक 05.12.25 को निरीक्षक भीमसिंह सिसौदिया द्वारा अपनी पुलिस टीम के साथ थाना कुकडेंश्वर के पठार क्षेत्रों में अवैध मादक पदार्थो की खेती की सर्चिंग ड्रोन के माध्यम से की जा रहा थी। इसी दौरान मुखबिर सुचना प्राप्त हुई कि ग्राम श्योपुरिया चक्की वाला मे जंगल तरफ कच्चे रास्ते पर एक खेत जिसमे बांस के पेड़ व कुआ है। जहा गेहू एवं रायडा की फसल की आड में अवैध मादक पदार्थ गांजे के पौधे उगा रखे है। मुखबिर सुचना पर से पुलिस टीम द्वारा उक्त क्षेत्र में ड्रोन के माध्यम से सर्चिंग किये जाने पर ग्राम श्योपुरिया चक्की वाला जंगल वाले रास्ते के पास वाले खेत में गांजे की खेती होने संबंधी पुष्टी होने पर पुलिस टीम द्वारा ग्राम श्योपुरिया चक्की वाला जंगल वाले रास्ते के पास सर्वे क्र 108 की भुमि पर पहुॅचकर गांजे के अवैध खेत से करीबन 15 हजार हरे गीले पौधे 03 क्विंटल 25 किलो जप्त किये गये। उक्त सर्वे क्र 108 पर स्थित भुमि स्वामी के संबंध मे राजस्व विभाग से जानकारी प्राप्त की जा रही है।
जप्त मादक पदार्थ- करीबन 15 हजार गांजे के हरे गीले पौधे वजनी 03 क्विंटल 25 किलो किमती करीबन 10 लाख रूपये
सराहनीय कार्यवाही उक्त सराहनीय कार्यवाही में थाना प्रभारी कुकडेश्वर, थाना मनासा, थाना रामपुरा तथा उनकी टीम का विशेष सराहनीय योगदान रहा।








