 पुलिस अधीक्षक श्री अंकित जायसवाल द्वारा गणपति स्थापना, डोल ग्यारस, ईद ए मिलाद उन नबी, अनंत चतुर्दशी को दृष्टिगत रखते हुये जिलें के समस्त थाना प्रभारियांें को शांति समिति की बैठकें एवं जनसंवाद आयोजित करने हेतु दिये निर्देश।
 जिले के सभी थाना क्षैत्रों में त्यौहारों को दृष्टिगत रखते हुये शांति समिति की बैठकों एवं जनसंवाद कार्यक्रमों का आयोजन।
 शांति समिति की बैठकों एवं जनसंवाद कार्यक्रमों में अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस), थाना प्रभारी, चौकी प्रभारी सहित क्षेत्रों के गणमान्य नागरिक हुए सम्मिलित।
 शांति समिति की बैठकों के दौरान सामाजिक पुलिस अधिकारियों द्वारा आगामी त्यौहारों को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने एवं साम्प्रदायिक सौहार्द बनाये रखने हेतु निर्देशित किया गया।
 जनसंवाद कार्यक्रमों के दौरान क्षेत्र में होने वाली किसी भी प्रकार की घटना की सूचना तत्काल पुलिस को देने, असामाजिक तत्वों एवं अवैधानिक गतिविधियों की जानकारी तत्काल पुलिस को देने संबंधी दी जानकारी।
 शांति समिति की बैठकों एवं जनसंवाद कार्यक्रमों के दौरान पुलिस अधिकारियों द्वारा सोशल मीडिया, फेसबुक, एक्स, इन्स्टाग्राम, वाट्सएप आदि सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने से संबंधित आपत्तिजनक पोस्ट करने एवं पोस्ट को शेयर करने वाले व्यक्तियोें के विरूद्व कड़ी कार्यवाही की दी जानकारी।
पुलिस अधीक्षक श्री अंकित जायसवाल द्वारा आगामी गणपति स्थापना, डोल ग्यारस, ईद ए मिलाद उन नबी, अनंत चतुर्दशी त्यौहार को दृृष्टिगत रखते हुये जिले के समस्त राजपत्रित पुलिस अधिकारियों, थाना प्रभारियों एवं चौकी प्रभारियों की बैठक ली जाकर अपने अपने थाना क्षेत्रों में कानून व्यवस्था बनाये रखने, शांति समिति की बैठकों एवं जनसंवाद कार्यक्रमों का आयोजन करने, पुलिस बल की ब्रिफिंग, संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस बल की तैनाती, संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस बल का फ्लैग मार्च निकालने एवं सीसीटीवी कैमरों एवं ड्रोन कैमरों के माध्यम से निगरानी करने संबंधी निर्देश दिये गये है।
पुलिस अधीक्षक श्री अंकित जायसवाल द्वारा दिये गये निर्देषों के पालन में जिले के समस्त थाना क्षेत्रों में शांति समिति की बैठकों आयोजन कर आगामी गणपति स्थापना, डोल ग्यारस, ईद ए मिलाद उन नबी, अनंत चतुर्दशी त्यौहार को दृष्टिगत् रखते हुए समिति के सदस्यों को त्यौहार को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने एवं विभिन्न वर्गो एवं समाज के मध्य साम्प्रदायिक सौहार्द बनाये रखने हेतु निर्देशित किया गया। शांति समिति की बैठकों एवं जनसंवाद कार्यक्रमों का आयोजन करने के दौरान समिति के सदस्यों को गणपति स्थापना, डोल ग्यारस, ईद ए मिलाद उन नबी, अनंत चतुर्दशी त्यौहार को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने एवं विभिन्न वर्गो एवं समाज के मध्य साम्प्रदायिक सौहार्द बनाये रखने हेतु निर्देशित करने, सोशल मीडिया, फेसबुक, एक्स, इन्स्टाग्राम, वाट्सएप आदि सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने से संबंधित आपत्तिजनक पोस्ट करने एवं पोस्ट को शेयर करने वाले व्यक्तियोें के विरूद्व कड़ी कार्यवाही किये जाने संबंधी जानकारी दी गई।
पुलिस अधिकारियों द्वारा जनसंवाद कार्यक्रमों के दौरान त्यौहारो को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने, क्षेत्र में होने वाली किसी भी प्रकार की घटना की सूचना तत्काल पुलिस को देने, असामाजिक तत्वों एवं अवैधानिक गतिविधियों की जानकारी तत्काल पुलिस को देने संबंधी जानकारी दी गई।
नीमच पुलिस की आमजनता से अपील – जिला पुलिस नीमच द्वारा आमजनता विशेष रूप से युवा वर्ग से अपील की गई है कि सोशल मीडिया पर भ्रामक एवं विवादित पोस्ट/संदेश डालने से बचे। अफवाहों पर ध्यान न देवें। त्यौहार को शांतिपूर्ण तरिके से मनायें एवं किसी भी अप्रिय घटना की सूचना तत्काल नजदीकी पुलिस थानें अथवा पुलिस कन्ट्रोल रूम को देवें।

keyboard_arrow_up
Skip to content