श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय नीमच श्री अंकित जायसवाल द्वारा अपराध समीक्षा बैठकों के दौरान जिलें के समस्त थाना प्रभारियों एवं चौकी प्रभारियों को चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने एवं संपत्ति संबंधी अपराधों में आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु निर्देष दिये गये है।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अंकित जायसवाल के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री नवलसिंह सिसोदिया एवं नगर पुलिस अधीक्षक महोदय सुश्री किरण चौहान के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी बघाना श्री राधेश्याम दांगी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा दिनांक 16.12.2025 को कृषि उपज मंडी बघाना से चोरी हुए ट्रेक्टर एवं ट्राली की घटना का 36 घन्टें में पर्दाफाश करते हुए 02 आरोपियों को बड़नगर से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई है।
घटना का संक्षिप्त विवरण – दिनांक 16.12.25 को फरियादी सुनिल धाकड़ निवासी ग्राम चडौल थाना जावद द्वारा पुलिस थाना बघाना पर आकर रिपोर्ट की गई कि दिनांक 16.12.25 को मै ग्राम चडोल थाना जावद रहता हूँ। कृषि कार्य करता हूँ। आज मै अपने स्वराज कम्पनी के नीले रंग का ट्रेक्टर क्रमांक डच्4र्4म्9119 सफेद व केसरिया रंग के पट्टे वाली ट्राली से हमारे गांव के गोपाल पिता कन्हैयालाल धाकड व शांतिलाल पिता सुरेशचन्द्र धाकड की मुंगफली कृषि मण्डी बघाना नीमच मे बेचने के लिए सुबह 09.00 बजे आये थंे, मुंगफली को मण्डी मे बेचकर ट्रेक्टर मय ट्राली के मण्डी मे गायत्री कॉम्पलेक्स के सामने 12.30 बजे खडा कर मण्डी के सामने फोटो कापी कराने चला गया करीब 01.00 बजे जहाँ ट्रेक्टर खडा किया वहाँ वापस आया और देखा तो मेरा ट्रेक्टर मय ट्राली के नही मिला फिर मैने व मेरे साथीयो ने मेरे ट्रेक्टर की तलाश आसपास किया तो कोई पता नही चला मेरा ट्रेक्टर कोई अज्ञात बदमाश चुराकर ले गया है।
दिन दहाड़ें ट्रेक्टर ट्राली चोरी की घटना को गंभीरता से लेते हुए श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अंकित जायसवाल द्वारा थाना प्रभारी बघाना को टीमों का गठन कर शीघ्र आरोपियों का पता लगाया जाकर चोरी की वारदात का खुलासा करने संबंधी निर्देश दिये गये।
प्रकरण में थाना प्रभारी बघाना निरीक्षक राधेश्याम दांगी के नेतृत्व में पृथक-पृथक पुलिस टीमों का गठन किया गया। पुलिस टीमों द्वारा मन्दसौर ,रतलाम हाईवे रोड के टोल टेक्स पर लगे केमरो तथा आसपास के पेट्रोल पम्पो, ढाबो आदि के सीसीटीवी कैमरो का अवलोकन करते दो व्यक्ति चोरी गये ट्रेक्टर ट्राली को लेकर बडनगर तरफ जाना पाये गये तथा मुखबीर सूचना के आधार पर आरोपीयो द्वारा शिव शक्ति पेट्रोल पम्प रूनिजा बडनगर रोड से ट्रेक्टर मे फोन पे के माध्यम से डिजल डलवाने की सूचना प्राप्त होने पर सायबर सेल नीमच की सहायता से विस्तृत जानकारी प्राप्त कर आरोपीगण अल्ताफ पिता याकूब जाति नायता मुस्लिम उम्र 25 साल निवासी ग्राम उमरिया थाना बडनगर जिला उज्जैन गोपाल पिता कालु जाति भील कटारा उम्र 20 साल निवासी ग्राम गोदडिया थाना बामनिया जिला झाबूआ को 36 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर चोरी गया मश्रुका स्वराज ट्रेक्टर मय ट्राली (किमती लगभग 10 लाख रूपयें) जप्त किये गये। प्रकरण में एक अन्य फरार आरोपी की तलाश जारी है।
सराहनीय भुमिका:- निरी. राधेश्याम दांगी, उनि आर के सिंघावत , सउनि सुनिल सिंह ,सउनि आनन्द निषाद ,प्रआर. दिलीप जाट, प्रआर कैलाश चोधरी, प्रआर मनोज ओझा , प्रआर मोनवीरंिसह ,आर. ओमप्रकाश पारगी, आर. पंकज पाटीदार, आर दिपेश काबरा, आर चेतनसिंह ,आर. रोहित पटेल, आर कारूलाल गुर्जर, आर.गिरधारी लाल व सायबर सेल नीमच से प्रआर प्रदीप शिंदे, आर लखन सिंह एवं आर कुलदीप सिंह का सराहनीय योगदान रहा।

keyboard_arrow_up
Skip to content