पुलिस अधीक्षक श्री अंकित जायसवाल के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नवलसिंह सिसौदिया, नगर पुलिस अधीक्षक सुश्री किरण चौहान के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी नीमच केंट निरीक्षक पुष्पा सिंह चौहान एवं प्रभारी सायबर सेल प्रआर प्रदीप शिन्दें के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा दिनांक 25.09.2025 की अलसुबह थाना नीमच केंट क्षेत्र स्थित चौपदार पेन्ट्स दुकान में हुई चोरी का पर्दाफाश करते हुए 02 आरोपियों को मुंबई महाराष्ट्र एवं 01 आरोपी को कानपुर उत्तरप्रदेश से गिरफ्तार कर चोरी गयी नगदी सहित घटना में प्रयुक्त कार जप्त करने में सफलता प्राप्त की गई है।
घटना का संक्षिप्त विवरण – दिनांक 25.09.2025 को फरियादी नदीम खान पिता बाबु सलीम निवासी महावीर नगर नीमच ने अपने पिता के साथ थाना उपस्थित होकर बताया कि मेरी सिन्धी कॉलोनी रोड़ नीमच मे स्वंय की चोपदर पेन्टस एवं हार्डवेयर के नाम से दुकान है प्रतिदिन के भात्ति दिनांक 24.09.205 की रात्रि 10.30 बजे दुकान बन्द कर के ताला लगाकर घर चला गया था। सुबह 4.30 बजे अमृत कुम्भ प्रेस पर अखबार बांटने वाले भरत दांगी ने अपने मो. न. 7898495691 से मेरे मोबाईल न. 9425923196 पर फोन लगाकर बताया कि आपकी दुकान का ताला लगा होकर शटर ऊंचा दिख रहा है खबर मिलने पर मैने दुकान पर अपने पिता के साथ जाकर देखा तो मेरी दुकान का शट्टर ऊचां उठा दिख रहा है दुकान के अन्दर जाकर देखा तो केश काउन्टर की दर्ज का ताला टुटा है व लाल रंग के दो डिब्बे के अन्दर रखे रूपये डिब्बो सहित गायब है व काउन्टर के अन्दर रखे 25000 नही दिखे कोई अज्ञात व्यक्ति 24.09.25 व 25.09.25 की रात्रि मे मेरी दुकान का शटर उंचा कर के रुपये चोरी कर के ले गया है। रिपोर्ट पर से थाना नीमचकैण्ट पर अपराध क्रमांक 490/2025 धारा 305(ए) बीएनएस 2023 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
फरियादी की रिपोर्ट करने के पश्चात पुलिस थाना नीमच केंट एवं सायबर सेल की एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया। विशेष पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरो का विश्लेषण किया जाकर ज्ञात किया कि आरोपीगण एक ब्रांज कलर की क्विड कॉर से आकर घटना कारित करना पाया गया। विशेष पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास एवं घटना के पश्चात के करीब 300 किलोमीटर तक के सीसीटीवी कैमरों एवं टोल प्लाजा का विश्लेषण करते जानकारी प्राप्त हुई की घटना में प्रयुक्त ब्रांज कलर की क्विड कॉर है जो दीपक सोनी पिता गणपतलाल सोनी निवासी धलपत सुवासरा हाल भवानी मण्डी जिला झालावाड़ के नाम से पंजीकृत होना पाई गई। सीसीटीवी एवं अन्य तकनिकी अनुसंधान के आधार पर दीपक सोनी द्वारा अपने अन्य साथी फिरोज आलम एवं अशरफ अंसारी द्वारा उक्त घटना कारित करना पाया गया। पुलिस टीमों द्वारा तकनिकी साक्ष्य के आधार पर दीपक सोनी को कानपुर उत्तरप्रदेश एवं फिरोज आलम तथा अशरफ अंसारी को मुंबई महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया जाकर चोरी गया मश्रुका एवं घटना मंे प्रयुक्त कॉर को जप्त किया गया।

जप्त सामग्री – रेनोल्ट क्विड कॉर क्र. आरजे-14-वीसी -3746 किमती 2,50,000/-, नगदी राशि 10,000/- रूपयें,

गिरफ्तार आरोपी एवं आपराधिक विवरण –
01 दीपक पिता गणपतलाल सोनी निवासी ग्राम धलपत सुवासरा हाल भवानी मण्डी जिला झालावाड़ राजस्थान
क्रं. थाना अपराध क्रमांक एवं धारा
01. शामगढ जिला मंदसौर म.प्र. अप.क्रं. 341/2016 धारा 25 आर्म्स एक्ट, 120-बी, 307, 394, 397 भादवि
02. सुवासरा जिला मंदसौर म.प्र. अप.क्रं. 264/2015 धारा 394 भादवि
03. शामगढ जिला मंदसौर म.प्र. अप.क्रं. 150/2016 धारा 394 भादवि
04. शामगढ जिला मंदसौर म.प्र. अप.क्रं. 309/2016 धारा 379, 511 भादवि (एटीएम चोरी का प्रयास)
02 फिरोज आलम पिता इसरार आलम निवासी इखलाख नगर, कटरी, पिपरखेड़ा जिला उन्नाव उत्तरप्रदेश
क्रं. थाना अपराध क्रमांक एवं धारा
01. कोतवाली जिला सीहोर म.प्र. अप.क्रं. 328/2019 धारा 457,380 भादवि
02. रत्नागिरी सिटी जिला रत्नागिरी महाराष्ट्र अप.क्रं. 362/2022 धारा 380,454,457 भादवि
03. कलेक्टरगंज जिला कानपुर उत्तरप्रदेश अप.क्रं. 51/2015 धारा 3(1) उत्तर प्रदेश गैंगस्टर्स और असामाजिक गतिविधियाँ (रोकथाम) अधिनियम 1986
03 अशरफ पिता अकबर अली अंसारी निवासी मानखुर साठे नगर, झंडे वाली गली मानखुर चेम्बुर मुंबई महाराष्ट्र

सराहनीय कार्य –
उक्त प्रकरण में निरीक्षक पुष्पा सिंह चौहान, निरीक्षक विकास पटेल, प्रधान आरक्षक प्रदीप शिन्दें, प्रआर. आदित्य गौड़, प्रआर देवीलाल डीगा, आर. लखन प्रताप सिंह, आर. कुलदीप सिंह, आर. सोनेन्द्र सिंह, आर. मधुसुदन, आर. प्रहलाद गुर्जर, आर. राहुल सौलंकी एवं आर. आशुतोष मिश्रा का सराहनीय योगदान रहा है।

अन्य सहायक टीम – उनि असलम खान, सउनि अखिलेश घोघड़ें, सउनि पीडी डोडियार, प्रआर. प्रदीप चौधरी, प्रआर. मुकेश चौहान, आर. सुनिल शर्मा, आर. विरेन्द्र सिंह

keyboard_arrow_up
Skip to content