ऽ दिनांक 20.02.2025 को पुलिस अधीक्षक श्री अंकित जायसवाल द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय नीमच में कार्यक्रम आयोजित कर किया गया गुम मोबाईलों का वितरण।
ऽ 18 लाख रूपयें मुल्य के 101 गुम मोबाईलों को उनके वास्तविक धारकों को वितरित करने संबंधी कार्यवाही।
ऽ पुलिस अधीक्षक कार्यालय में गुम मोबाईल संबंधी प्राप्त आवेदनों पर सायबर सेल द्वारा कार्यवाही।
ऽ ब्म्प्त् पोर्टल के माध्यम से 15 गुम मोबाईल किये गये रिकवर।
ऽ सायबर सेल द्वारा रिकवर किये गए मोबाईलों में विभिन्न कंपनियों के 08 हजार से लेकर 65 हजार रूपयें तक के मोबाईल रिकवर।
ऽ पुलिस अधीक्षक श्री अंकित जायसवाल द्वारा जिले के सभी थाना प्रभारियों को ब्म्प्त् पोर्टल के माध्यम से गुम मोबाईलों को सर्च कर रिकवर करवाकर पुनः वास्तविक धारकों को लौटाने संबंधी दिये गये निर्देश।
ऽ एसपी श्री जायसवाल द्वारा सायबर सेल को गुम मोबाईलों को लगातार सर्च कर मुल धारकों को लौटाने संबंधी कार्यवाही निरंतर करने के दिये निर्देश।
जिले के विभिन्न थाना अंतर्गत रहने वाले नागरिकों के मोबाईल किसी न किसी कारण से कहीं गुम हो गये या फिर गिर गये हैं, आजकल यह एक आम समस्या बनती जा रही है। ऐसे पिड़ित मोबाईल धारकों द्वारा सायबर सेल पुलिस अधीक्षक कार्यालय नीमच एवं केन्द्रीय संचार मंत्रालय के दुरसंचार विभाग द्वारा संचालित ब्म्प्त् पोर्टल पर गुम मोबाईल खोजने हेतु आवेदन पत्र दिये गये थें। पुलिस अधीक्षक श्री अंकित जायसवाल के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नवलसिंह सिसौदिया के मार्गदर्शन में जिले में गुम हुये मोबाईलों की शिकायतों में शीघ्र कार्यवाही करने व गुम मोबाईलों को सर्च कर रिकवर करने के निर्देश प्रभारी सायबर सेल प्रधान आरक्षक प्रदीप शिन्दे एवं सायबर सेल टीम को दिये गये थें। सायबर सेल नीमच द्वारा जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रांें में गुम हुए मोबाईलों की षिकायतों पर कार्यवाही करते हुए विभिन्न कंपनियों के 08 हजार से लेकर 65 हजार रूपयें तक के कुल 101 गुम मोबाईल मुल्य लगभग 18,00,000/- (अठ्ारह लाख रूपयें) के बरामद किये गये हैं।
आज दिनांक 20.02.2025 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय नीमच में कार्यक्रम आयोजित कर पुलिस अधीक्षक श्री अंकित जायसवाल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नवलसिंह सिसौदिया द्वारा गुम मोबाईल उनके वास्तविक धारकों को लोटाये गयें।
गुम मोबाईलों को रिकवर करने में सायबर सेल प्रभारी प्रधान आरक्षक प्रदीप शिन्दे, प्रधान आरक्षक आदित्य गौड़, आरक्षक लखन प्रतापसिंह, आरक्षक कुलदीपसिंह, आरक्षक विश्वेन्द्रसिंह, आरक्षक हितेश खटीक का सराहनीय योगदान रहा है।
अपील – नीमच पुलिस आमजन से अपील करती है कि बाजार, सार्वजनिक स्थानों,व्यस्ततम क्षेत्रों, भीड़भाड़ वाले आदि क्षेत्रों पर अपना मोबाईल फोन सावधानीपूर्वक सुरक्षित रखें। यदि मोबाईल गुम हो जाये तो ब्म्प्त् पोर्टल, नजदिकी पुलिस स्टेशन एवं सायबर सेल नीमच पर शिकायत दर्ज करवायें।

keyboard_arrow_up
Skip to content