जिला नीमच की सीमा तीन और से लगभग 300 किलोमीटर से अधिक राजस्थान राज्य से लगी हुई है, जिसमें जिला नीमच के पश्चिम एवं उत्तर दिशा में राजस्थान के जिला चित्तौडगढ़, भीलवाड़ा एवं प्रतापगढ़ स्थित है। आपराधिक पृवत्ति के लोग जिला नीमच में अपराध कारित कर सीमा का लाभ उठाकर राजस्थान राज्य की सीमा में प्रवेश कर जाते है। विगत् समय से ऐसे आरोपी जिन्होने नीमच जिलें में अपराध घटित किया है व राजस्थान राज्य के जिला चित्तौडगढ़, भीलवाड़ा, बांसवाड़ा एवं प्रतापगढ़ के निवासी है इनकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक श्री अंकित जायसवाल द्वारा तीन टीमों का गठन किया गया। टीमों में निरीक्षक उमेश यादव, निरीक्षक विरेन्द्र झा एवं निरीक्षक कारूलाल पटेल के नेतृत्व में गटित टीमों को राजस्थान राज्य के चित्तौडगढ़, भीलवाड़ा, बांसवाड़ा एवं प्रतापगढ़ फरार आरोपियों की तलाश में भेजा गया। टीमों द्वारा विगत् 01 सप्ताह में 31 वारंट तामिल कराये गये है। उक्त तामिल वारंटों में 21 पुलिस थाना नीमच केंट, 03 पुलिस थाना बघाना, 01 पुलिस थाना नीमच सिटी, 02 पुलिस थाना जावद, 01 पुलिस थाना रतनगढ़, 01 पुलिस थाना सिंगोली, 01 पुलिस थाना जीरन एवं 01 पुलिस थाना मनासा के वारंट तामिल करवाये गये है, जो विगत काफी समय से लंबित थें। तामिल वारंटों में उमदक पदार्थ तस्करी, चोरी, घरेलू हिंसा, शस्त्र अधिनियम एवं धोखाधड़ी से संबंधी वारंट शामिल है।
वारंट तामिली हेतु पुलिस टीमों द्वारा लगातार कार्यवाही जारी रखी जावेंगी।