1 – पुलिस महानिदेशक महोदय पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा महिला सशक्तिकरण हेतु संचालित विशेष अभियान ‘‘ हेल्पिंग हेण्ड‘‘।
2 – महिलाओं को न्याय दिलाने के तारतम्य में माननीय न्यायालयों से जारी भरण पोषण के वांरटो की तामीली हेतु नीमच पुलिस का विशेष अभियान।
3- पुलिस अधीक्षक श्री अंकित जायसवाल द्वारा जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारी एवं थाना प्रभारियों को लंबित भरण पोषण के वारंटो की तामीली हेतु दिये निर्देश।
4- जिला नीमच,मंदसौर एवं राजस्थान राज्य के विभिन्न कुटुम्ब न्यायालयों से हुये थे वांरट जारी।
5 -16 आरोपियों के वारंट तामील कराकर न्यायालय पेश किये गये।
6 -16 वारंटो में भरण पोषण की 12,94,000/- रूपये की राशि का निस्तारण।

पुलिस महानिदेशक महोदय पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा महिला सशक्तिकरण की दिशा में संचालित विशेष अभियान ‘‘ हेल्पिंग हेण्ड‘‘ के तहत लंबित भरण पोषण वारंटो की तामीली हेेतु पुलिस अधीक्षक नीमच श्री अंकित जायसवाल द्वारा महिलाओं को न्याय दिलाने की दिशा में अहम कदम उठाते हुये ऐसे वांरट जो विभिन्न कुटुम्ब न्यायालयों से जारी थे तथा अनावेदक पक्ष काफी समय से भरण पोषण की राशि जमा नहीं कर रहे थे उन्हे चिन्हित कर सुची तैयार करवाई जाकर विशेष अभियान चलाया गया।
विशेष अभियान के अंतर्गत जिला नीमच, मंदसौर एवं राजस्थान राज्य के जिलों से कुटुम्ब न्यायालयों द्वारा जारी भरण पोषण वारंटों के तामीली के निर्देश अधीनस्थ समस्त अधिकारियों को दिये जाकर प्रतिदिन समीक्षा की गई फलस्वंरूप थाना नीमचकेण्ट – 03, थाना नीमचसिटी – 04, थाना बघाना – 03, थाना रतनगढ – 01, थाना सिंगोली – 01, थाना मनासा – 01, थाना कुकड़ेश्वर – 02, थाना रामपुरा – 01 इस प्रकार कुल 16 वारंटियों की पुलिस द्वारा तलाश की जाकर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। उक्त 16 वांरटियो पर माननीय न्यायालय द्वारा रूपयंे 12,94,000/- (बारह लाख चौरान्वे हजार रूपयें) की राशि के भरण पोषण वारंट जारी होकर लंबित थे।
भरण पोषण के लंबित वारंटो की तामीली से न केवल वारंट तामीली हुई है अपितु महिलाओं संे संबंधित जीवन यापन के लिये माननीय न्यायालय द्वारा आदेशित राशि वसुल कराने में पुलिस की अहम भुमिका रही है।
पुलिस अधीक्षक श्री अंकित जायसवाल द्वारा व्यक्त किया गया है कि, पुलिस आम जनता को न्याय दिलाने एवं महिलाओं के अधिकारों की सुरक्षा के लिये सदैव कटिबद्ध है इसी प्रकार माननीय न्यायालयों द्वारा जारी वारंटो की लगातार तामीली की जावेगी।

keyboard_arrow_up
Skip to content