1 पुलिस अधीक्षक श्री अंकित जायसवाल द्वारा सायबर सेल को धोखाधड़ी से संबंधित शिकायतों, गुम मोबाईलों, अवैध गतिविधियों में संलिप्त मोबाईल नम्बरों, आईएमईआई नम्बरों बैंक अकाउन्ट को ब्लॉक करवाने एवं सोशल मीडिया गंभीरता से लेकर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु प्रभारी सायबर सेल प्रदीप शिन्दे एवं सायबर टीम को किया गया निर्देशित।
2 सायबर सेल द्वारा वर्ष 2024 एवं फरवरी 2025 में प्राप्त शिकायतों में त्वरित कार्यवाही करते हुये पेमेन्ट गेटवे, वालेट्स, ईकॉमर्स वेबसाईट्स के माध्यम से कुल 8,87,261 रूपये की राशि करवाई गई रिफंड।
3 सायबर सेल द्वारा वर्ष 2024 एवं फरवरी 2025 में प्राप्त शिकायतों में तत्काल फर्जी बैंक खातों को फ्रिज करवाकर फ्रीज राशि को न्यायालय आदेश के माध्यम से कुल 8,62,000/- रूपये की राशि को आवेदकों के वास्तविक खातों में रिफण्ड करवाई गई है एवं कुल 10,76,000 रूपये की राशि रिफण्ड हेतु प्रक्रिया विचाराधीन।
4 सायबर सेल द्वारा केन्द्रीय गृह मंत्रालय द्वारा संचालित एनसीआरपी पोर्टल के माध्यम से धोखाधड़ी एवं अवैध गतिविधियों में संलिप्त कुल 90 मोबाईल नंबर, कुल 150 आईएमईआई नंबर (मोबाईलों) को कंपनियों के माध्यम से करवाया ब्लाक।
5 सायबर सेल नीमच वर्ष 2024-2025 में गुम हुये 23 लाख रूपये के कुल 130 गुम मोबाईल खोजकर उनके वास्तविक धारको को वितरित।
6 सायबर सेल नीमच द्वारा वर्ष 2024-2025 में धोखाधड़ी संबंधी प्राप्त शिकायतों पर कार्यवाही करते हुये ठगी हुई राशि स्थानातंरित होने वाले कुल 208 फर्जी खातों को होल्ड/डेबिट फ्रीज किया गया है।
7 सोशल मिडिया मानिटंरिग सेल के माध्यम से सोशल मिडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों के विरूद्ध 07 अपराध पंजीबद्ध।
8 थाना बघाना के अपराध क्रमांक 318/2024 धारा 318(4),336(3),338,61(2),238,190 भारतीय न्याय संहिता एवं 66 डी आईटी एक्ट में विवेचना के दौरान कुल 112 फर्जी खातों को डेबिट फ्रीज किया गया है।
9 थाना बघाना के अपराध क्रमांक 318/2024 धारा 318(4),336(3),338,61(2),238,190 भारतीय न्याय संहिता एवं 66 डी आईटी एक्ट में गिरफ्तारशुदा आरोपियों से जप्त बैंक खातों, मोबाईल नंबरों, डेबिट कार्ड आदि के विरूद्ध नेशनल साईबर क्राईम रिपोर्टिंग पोर्टल पर भारत के विभिन्न प्रदेशों में कुल 119248219 रूपये की राशि ठगी होकर कुल 3291 शिकायतें एवं 111 एफआईआर पंजीबद्ध।
पुलिस अधीक्षक श्री अंकित जायसवाल द्वारा जिला नीमच में प्राप्त धोखाधड़ी से संबंधित शिकायतों, गुम मोबाईलों, अवैध गतिविधियों में संलिप्त मोबाईल नम्बरों, आईएमईआई नम्बरों बैंक अकाउन्ट को ब्लॉक करवाने एवं सोशल मीडिया संबंधी शिकायतांे को गंभीरता से लेकर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु प्रभारी सायबर सेल प्रदीप शिन्दे एवं सायबर टीम निर्देशित किया गया था। सायबर सेल नीमच द्वारा पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा दिये गये निर्देशों के पालन में वर्ष 2024 एवं फरवरी 2025 में प्राप्त धोखाधड़ी संबंधी शिकायतों में कार्यवाही करते हुये कुल 8,87,261 रूपये की राशि संबंधित पेमेन्ट गेटवे, वालेट्स, शॉपिंग साईट्स आदि के माध्यम से आवेदकों को रिफण्ड करवाई गई है। वर्ष 2024 एवं फरवरी 2025 में प्राप्त धोखाधड़ी संबंधी शिकायतों में कार्यवाही करते हुये तत्काल फर्जी बैंक खातों को फ्रीज करवाकर फ्रीज राशि को माननीय न्यायालय के माध्यम से कुल 8,62,000 रूपये की राशि आवेदको सुपुदर्गी के माध्यम से पुनः आवेदकों के खातों में रिफण्ड करवाई गई एवं कुल 10,76,000 रूपये की राशि रिफण्ड हेतु प्रकिया विचाराधीन है। सायबर सेल द्वारा धोखाधड़ी एवं अन्य अवैध गतिविधियों में संलिप्त मोबाईल नंबरों एवं आईएमईआई नंबरो को चिन्हित कर कुल 90 मोबाईल नंबरो एवं 150 आईएमईआई नंबरों (मोबाईलों) को एनसीआरपी पोर्टल के माध्यम से संबंधित टेलिकॉम कंपनियों से ब्लाक करवाया गया है एवं ऐसे अन्य ओर मोबाईल नंबरो एंव आईएमईआई नंबरो (मोबाईलों) को चिन्हित कर ब्लाक करवाने की कार्यवाही प्रक्रियाधीन है। सायबर सेल द्वारा वर्ष 2024 से फरवरी 2025 में प्राप्त गुम मोबाईलों शिकायतों एवं सीईआईआर पोर्टल के माध्यम से प्राप्त शिकायतों पर कार्यवाही करते हुये 23 लाख रूपये के कुल 130 गुम मोबाईलों को सर्च करवाकर कर उनके वास्तविक धारकों को लोटाये गये हैं। सोशल मिडिया मानिटरिंग सेल के माध्यम से सोशल मिडिया प्लेटफ्रार्म्स पर सतत् निगाह रखी जाकर आपत्तिजनक पोस्ट को संज्ञान में लेकर आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों के विरूद्ध त्वरित कार्यवाही की जाकर 07 अपराध पंजीबद्ध किये गये है।