होली एवं रमजान त्यौहार के दौरान जिलें में कानून व्यवस्था एवं साम्प्रदायिक सौहार्द बनाये रखने पुलिस अधीक्षक श्री अंकित जायसवाल द्वारा पुख्ता इंतजाम किये गये है। पुलिस अधीक्षक श्री अंकित जायसवाल द्वारा जिलें के समस्त राजपत्रित पुलिस अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों की बैठक ली जाकर अपने अपने थाना क्षेत्रों में कानून व्यवस्था बनाये रखने, शांति समिति की बैठकों का आयोजन करने, पुलिस बल की ब्रिफिंग, संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस बल की तैनाती, संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस बल का फ्लैग मार्च निकालने एवं सीसीटीवी कैमरों एवं ड्रोन कैमरों के माध्यम से निगरानी करने संबंधी निर्देश दिये गये है।
होली एवं रमजान के त्यौहार को दृष्टिगत रखते हुए आज दिनांक 09.02.2025 को नगर पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक रंजन (भापुसे) द्वारा पुलिस कन्ट्रोल रूम पर पुलिस बल की ब्रिफिंग की जाकर रमजान एवं होली त्यौहारों के दौरान अपनी डयूटी को मुस्तैदी के साथ करने एवं आमजनता से सद्व्यवहार करने संबंधी समझाईश दिये जाने के पश्चात नगर पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक रंजन (भापुसे) के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पुलिस बल द्वारा पुलिस थाना नीमच केट, बधाना एवं नीमच सिटी के संवेदनशील क्षेत्रों में फ्लैग मार्च निकाला जाकर आमजन से त्यौहारों को शांतिपूर्ण एवं सद्भावना के साथ मनाने की अपील की गई। नीमच शहर में पलैग मार्च के दौरान नगर पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक रंजन, रक्षित निरीक्षक श्री विक्रम सिंह भदौरिया, प्रभारी यातायात रक्षित निरीक्षक उर्मिला चौहान, थाना प्रभारी नीमच केंट निरीक्षक पुष्पा सिंह चौहान, थाना प्रभारी बघाना निरीक्षक निलेष अवस्थी, सुबेदार धर्मेन्द्र सिंह गौर सहित जिला मुख्यालय से बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी सम्मिलित हुए।

नीमच पुलिस की आमजनता से अपील – जिला पुलिस नीमच द्वारा आमजनता विशेष रूप से युवा वर्ग से अपील करती है कि त्यौहारों के दौरान सोशल मीडिया पर भ्रामक एवं विवादित पोस्ट/संदेश डालने से बचे। अफवाहों पर ध्यान न देवें। त्यौहारों को शांतिपूर्ण तरिके से मनायें एवं किसी भी अप्रिय घटना की सूचना तत्काल नजदीकी पुलिस थानें अथवा पुलिस कन्ट्रोल रूम को देवें।

keyboard_arrow_up
Skip to content