1- होली के त्यौहार के दौरान कानून व्यवस्था डयूटी को दृष्टिगत् रखते हुए नीमच पुलिस द्वारा दिनांक 13.03.2025 को किया बलवा ड्रील का अभ्यास।
2- पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने किया बलवा ड्रील का अभ्यास।
3- बलवाईयों को रोकने पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा बलवा ड्रील के दौरान किया लाठीचार्ज एवं चलाई टीयर गैस एवं गोलियॉ।
4- पुलिस बलवा ड्रील के दौरान 02 बलवाई घायल।
5- पुलिस की बलवा ड्रील में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नवल सिंह सिसोदिया, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मनासा श्री विमलेश उईके, उप पुलिस अधीक्षक महिला सुरक्षा श्री निकीता सिंह, रक्षित निरीक्षक पुलिस लाईन नीमच, सुबेदार पु.ला. नीमच सहित थाना प्रभारी नीमच सिटी, बघाना, जीरन, जावद सम्मिलित हुए।
6- बलवा ड्रील के दौरान लगभग 135 पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा द्वारा भाग लिया गया।
पुलिस अधीक्षक नीमच श्री अंकित जायसवाल द्वारा होली के त्यौहार के दौरान कानून व्यवस्था को दृष्टिगत् रखते हुए जिलें के पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को डयूटी पर मुस्तैद रहने एवं किसी भी कानून व्यवस्था की स्थिति से निपटने के लिए बलवा ड्रील का निरंतर अभ्यास किये जाने संबंधी निर्देश दिये गये है। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नवल सिंह सिसोदिया द्वारा दिनांक 13.03.25 को पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा की जा रही बलवा ड्रील का निरीक्षण किया गया।
पुलिस की बलवा ड्रील में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मनासा श्री विमलेश उईके, उप पुलिस अधीक्षक महिला सुरक्षा सुश्री निकीता सिंह, रक्षित निरीक्षक श्री विक्रम सिंह भदौरिया, थाना प्रभारी नीमच सिटी निरीक्षक विकास पटेल, थाना प्रभारी बघाना निरीक्षक निलेश अवस्थी, थाना प्रभारी जीरन निरीक्षक भुरालाल भांभर, थाना प्रभारी जावद निरीक्षक जितेन्द्र वर्मा सुबेदार धर्मेन्द्र सिंह एवं सुबेदार सुरेश सिसोदिया सहित कुल 135 पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा भाग लिया गया।
बलवा ड्रील के दौरान पुलिस द्वारा बलवाईयों को रोकने हेतु लाठीचार्ज किया जाकर टीयर गैस एवं गोलियों का भी उपयोग किया गया। इस दौरान 02 बलवाई भी घायल हुए। पुलिस की बलवा ड्रील के दौरान पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा बलवाईयों पर नियंत्रण करने हेतु लाठीचार्ज, टीयर गैस एवं गोलिया चलाने का अभ्यास किया गया।

keyboard_arrow_up
Skip to content