पुलिस महानिदेषक महोदय मध्यप्रदेष भोपाल एवं अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक उज्जैन जोन उज्जैन द्वारा होली के त्यौहार को दृष्टिगत रखते हुए सभी जिला पुलिस अधीक्षकों को ऐसे आदतन आरोपी जो सक्रिय है अथवा जिनकी शौहरत है उन्हे चिन्हित कर चैकिंग की कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है।
पुलिस अधीक्षक श्री अंकित जायसवाल द्वारा जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारियों थाना प्रभारियों एवं चौकी प्रभारियों को ऐसे संद्विग्ध आदतन आरोपियों की चैकिंग कर उन पर लगातार नजर रखने हेतु निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देशों के पालन में जिले के समस्त थाना प्रभारियों द्वारा दिनांक 11 एवं 12 मार्च 2025 को थाना क्षेत्र के गुण्ड़ा, निगरानी बदमाश एवं संद्विग्ध व्यक्तियों की चैकिंग की गई। चैकिंग के तहत पुलिस थाना नीमच केंट द्वारा 24, नीमच सिटी द्वारा 23, बघाना द्वारा 26, जीरन द्वारा 20, जावद द्वारा 18, रतनगढ़ द्वारा 26, सिंगोली द्वारा 18, मनासा द्वारा 40, कुकडेंश्वर द्वारा 21 एवं रामपुरा द्वारा 17 इस प्रकार कुल 233 गुण्ड़ा, निगरानी बदमाश एवं संद्विग्ध व्यक्तियों की चैकिंग की कार्यवाही की जाकर उनकी आमद रफ्त के बारें में जानकारी प्राप्त की गई।

keyboard_arrow_up
Skip to content